बतादें कि करारीपुरा निवासी मनोज की पुत्री प्रीति 16 वर्ष आज दिन में 12:00 बजे से गायब हो गई थी मां बाप खोंज बीन करते रहे लेकिन सुराग नहीं मिला, ढूढ़ते ढूढ़ते वह पहाड़ की तरफ गए जहां पर चरवाहों द्वारा बताया गया की एक लड़की पहाड़ पर पेड़ से लटकी हुई है । आनन-फानन में पहाड़ पर गए जहां पर लड़की पेड़ से लटकी मिली ।
मामला जैतपुर के छैमाई माता मंदिर की पहाड़िया का है जहां पर एक 16 वर्षीय लड़की का शव पेड़ पर संदिग्ध परिस्थिति में झूलता मिला. परिजनों का आरोप है कि लड़की की हत्या हुई है लड़की की मां ने बताया कि मेरी बेटी तकरीबन 11:00 बजे घर से सब्जी लेने के लिए सब्जी मंडी गई थी समय से वापस ना आने पर यहां वहां खोजबीन शुरू कर दी बाद में पता चला कि मेरी लड़की का शव पहाड़िया पर एक पेड़ से झूलता हुआ है इस खबर के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में भीड़ पहाड़िया पर बेलासागर के पास इकट्ठी होने लगी.इस घटना के बारे में जब चौकी इंचार्ज जैतपुर अनमोल सिंह यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि एक नाबालिक लड़की पेड़ पर संदिग्ध परिस्थिति में झूलता हुआ मिला है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है अभी हत्या हुई है या आत्महत्या यह निश्चित नहीं किया सकता है मामले की छानबीन कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
0 Comments