दबंगों द्वारा घर में घुसकर की मारपीट चार घायल
थाना सौजना अंतर्गत ग्राम भदौरा गांव की घटना ।
ललितपुर। विगत एक जनवरी को जहां सारा जनपद के नागरिक नव बर्ष के स्वागत में डूबे थे तो वहीं थाना सौजना के गांव भदौरा में एक घर में घुसकर दबंग ने घर की महिला और बच्चों के साथ मारपीट की और घर में रखे बक्से में से कुछ नगदी व जेवरात उठाकर जान से मारने की धमकी देने के बाद भाग गये। यह आरोप पीडि़त दयाली पुत्र गुंचा ने लगाया है। उसने घटनाक्रम के तहत आगे बताया कि विगत 25 दिसम्बर 2020 को जब उसकी बहू अपने खेत पर खाना देने जा रही थी तभी उसके चचेरे सासुर ने बुरी नियत से जबरन उसका हाथ पाकर छेड़छाड़ की, लेकिन मौके पर मेरा भतीजा आ जाने पर वह भाग गया। जब यह घटना सौजना थाने में दर्ज कराने गये तो वहां जबरन समझौता करा दिया गया, लेकिन मेरे चचेरे भाई ने रंजिश मानते हुये एक जनवरी की रात्रि आठ बजे के दौरान मेरे घर में घुसकर पत्नी और बहू के साथ मारपीट करने के साथ ही बक्से में रखे नगद रूपया और जेवरात उठाये और यह कहते चला गया कि पुलिस में कोई जानकारी दी जान से हाथ धोना पड़ेगा। पीडि़त दयाली ने आगे बताया कि जब उक्त घटना की जानकारी लेकर घायलों के साथ थाना सौजना गये तो वहां कोई न्याय नहीं मिला, सभी घायलों का उपचार कराने महरौनी अस्पताल गये तो वहां उपचार कराने के बाद लगभग रात्रि एक बजे दौरान हमारे चचेरे भाई के पहुंचाये गये दबंगों ने सभी के साथ फिर मारपीट की। उक्त सभी घटनाओं से हम सभी भयभीत हैं। न्याय की मांग के साथ रविवार को पुलिस अधीक्षक के पास आये है, लेकिन मुलाकात नहीं हुई। अब पीडि़त परिवार ने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराते हुये इंसाफ दिलाने की गुहार लगायी है।
0 Comments