करणी सेना ने उठाई मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, कहा कार्रवाई नहीं हुई, तो होगा आंदोलन
टीकमगढ़। श्रीराजपूत करणी सेना के पदाधिकारी और सदस्यों ने एकजुट होकर शुक्रवार को एक ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि सूर्यप्रताप सिंह बुंदेला की 17 जनवरी को रात करीब 10 से 11 बजे के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा जिंदा जलाकर हत्या की गई है, वहीं पुलिस द्वारा इस गंभीर हत्या के मामले में संबंधित आरोपियों के खिलाफ अभी तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की है। जबकि मृतक द्वारा पुलिस और डॉक्टरों के समक्ष मौखिक बयान भी दर्ज कराए गए थे, पदाधिकारियों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्यारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। मामले में जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो करणी सेना व्यापक स्तर पर आंदोलन करने बाध्य होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीलेश सिंह पायक, लोकेंद्र सिंह परमार, आनंद सिंह गौर, राहुल सिंह परमार, गजेंद्र सिंह ठाकुर, लकी राजा, अमर सिंह, अजय राजा, अनिरूद्व परिहार, सतेंद्र सिंह चौहान सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं