Header Ads Widget

खेल से ही व्यक्ति निखरता , जीवन के दांवपेच सीखता, खड़ी लोधी सरपंच


 
फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को ₹21000 रुपए से नवाजा जाएगा

पलेरा :- पलेरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत काछोरा के दरदोरा मे सरपंच सरजू प्रसाद राजपूत एवं ग्राम वासियों के सहयोग से भालेरा बाबा क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है उद्घाटन कर्ता सरजू प्रसाद राजपूत सरपंच और नीति राज बुंदेला रहे मौजूद T20 क्रिकेट क्लब के आयोजन मे 16 टीमें भाग ले रही है जिसमें जीतने वाली टीम को ₹21000 और को विजेता को ₹11000 के साथ सील प्रदान की जाएगी पहला मुकाबला जतारा और बल्देवगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें जतारा में विजय प्राप्त की दूसरा मैच आलमपुरा और सेपुरा के मध्य खेला गया इसमें आलमपुरा विजय हुई सरपंच सरजू प्रसाद राजपूत के द्वारा गांव के ही समाजसेवियों का एवं बुजुर्गों का फूल मालाओं के साथ उनका सम्मान किया इस मौके पर खड़ी लोधी सरपंच कछोरा नीति राज सिंह राजावत नाहर सिंह राजपूत रॉकी बाबा कालीचरण कुशवाहा किस्सन कुशवाहा राकेश यादव ग्यारसीलाल राजपूत पुष्पेंद्र विश्वकर्मा जगदीश मुस्ताख खानसमस्त ग्राम वासियों के साथ अनेक क्रिकेट प्रेमी रहे मौजूद..

Post a Comment

0 Comments