Home
/
Uttar Pradesh
/
कचनोंदा बांध चौकी प्रभारी ने देशी शराब के 90क्वाटरों के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
कचनोंदा बांध चौकी प्रभारी ने देशी शराब के 90क्वाटरों के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से कारोबारियों में मचा हड़कंप।
ललितपुर।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर केशव नाथ के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बानपुर राजकुमार यादव एवं कचनोंदा बांध चौकी प्रभारी के संयुक्त प्रयास के चलते अपराधों पर लगाम कसने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार दिनांक 7/1/2021 को उप निरीक्षक कृष्ण कुमार चौधरी चौकी प्रभारी कचनौदा बांध थाना बानपुर मय हमराह हे०का०हरिश्चन्द्र के साथ कचनौदा से डैम रोड पर पडने वाली नहर पुलिया के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जिनमें हनुमत पुत्र लखन अहिरवार निवासी कल्यानपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर से 46 क्वार्टर बरामद किए हैं वहीं दूसरे अभियुक्त देवेंद्र पुत्र नरपत निवासी ग्राम खजुरिया थाना महरौनी जनपद ललितपुर से 44 क्वार्टर अवैध देशी शराब दिल से ब्रांड बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
कचनोंदा बांध चौकी प्रभारी ने देशी शराब के 90क्वाटरों के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
Reviewed by Reporter
on
जनवरी 07, 2021
Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं