टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ प्रशांत खरे द्वारा अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ , एसडीओपी टीकमगढ़ एवं थाना प्रभारी बल्देवगढ़ के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 27 .1. 2021 को चौकी प्रभारी मजना उप निरीक्षक अनफासुल हसन द्वारा चोरी की रेत परिवहन करते एक मिनी 1212 ट्रक क्रमांक एमपी 36 जी 0893 आरोपी चालक अमृत विश्वकर्मा से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 44 /21 धारा 379.414 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
उपरोक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी मंजना उप निरीक्षक अनफासुल हसन सहायक आर. सुरेंद्र सुनील तेजेंद्र रामाशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
0 Comments