चन्देरी l आज दिनांक 02/01/2021 को गाव थुबोन में सैक्टर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में दस्तक अभियान जो 11 जनवरी से शुरु होना है 13 फ़रवरी तक चलेगा एवं साथ में पल्स पोलियो 17 जनवरी से शुरु होना है दोनो अभियान के बारे में आशा बहिनों को जानकारी दी गई 0 से 5 साल के बच्चो की सूची बनाकर अपने पास रखे मीटिंग में बताया गया क्योकि दोनो अभियान के लिए यह सूची जरुरी है एवं अपने अपने गावों को सभी को जागरूक करना है। इस मीटिंग में सहयोगी सुमित्रा, C H O पुष्पा भुरीया, आशा रेखा, सुदामा, सुरज बाई, कलावती, ज्योति, सुशिला, ब्रजेश बाई आदि सिविल हास्पिटल चंदेरी में उपस्थित रही।
0 Comments