साढूमल l आज ग्राम साढूमल में सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ के सहयोग से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भागवताचार्य कथा व्यास विश्व की सबसे छोटी उम्र 8 वर्षीय कथा वाचक श्री देविका दीक्षित जी, महंत श्री सोहन दास जी महाराज, शनि राजा, शिवकुमार पांडेय, कार्तिक पांडेय, राकेश गोस्वामी, महेंद्र राजा, रामकुमार गोस्वामी, विक्रम सिंह तोमर, एडवोकेट ब्रजलाल साहू, जगदीश मास्टर, नंदकिसोर सोनी, अंशुल साहू, मोती मास्टर, लल्ला मुक़दम्म, जगत पटेल, सहित सभी धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे ।
0 Comments