मुंगावली । नगर में जरूरतमन्दों की मदद के लिए आज सुबह नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया जिसका संदेश है "जो आपके पास अधिक है यहा छोड़ जाए, जो जरूरत है यहा से ले जाए" । जिसमे संदीप श्रीवास्तव जी , अजय सोनी (डब्बू), प्रदीप कनखरे जी, अमन टढ़ैया जी, रामराज दांगी जी, सुधांशु शर्मा जी , अरुण भट्ट बाबू जी कोर्ट , आदि लोगो के सहयोग से हुआ है। और साथ में पधारे हुए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री शान मियां , बरिष्ठ एडवोकेट श्री खुशीलाल जी कुशवाह, श्री अभय सराफ जी एडवोकेट, श्री नीरज गोस्वामी जी एडवोकेट, राजीव लखेरा एडवोकेट, विकास कपूर जी एडवोकेट, इसरार जमींदार जी एडवोकेट, जगदीश ग्वाल जी एडवोकेट, मनीष सोनी जी मेडिकल, पंकज बैस जी, अख्तर खां जी, विशाल श्रीवास्तव जी आदि कई गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में आज नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया । यह नेकी की दीवार पिछले 6 वर्षों से नगर के जरूरतमन्द लोगो के लिए बहुत ही सहयोगी साबित हो रही है।
0 Comments