पुलिस अधीक्षक महिला हेल्पडेस्क कार्यालय का उदघाटन करते हुए ।
अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह भी रहे मौजूद
बानपुर थाने में हाल ही में हुए निर्माण कार्यों की जमकर की प्रशंसा ।
ललितपुर जनपद के थाना बानपुर में पुलिस अधीक्षक ललितपुर प्रमोद कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बानपुर थाना में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क कार्यालय का उदघाटन किया । सर्वप्रथम ग्राम प्रधान बानपुर अनुराधा सिंह ने पुलिस अधीक्षक का बुके प्रदान कर स्वागत किया । पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क कार्यालय का उदघाटन किया । साथ ही उन्होंने थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। थाना कार्यालय,मैस, आरक्षी बैरक, बन्दीगृह,शस्त्रागार, सोलर पैनल रूम, कम्प्युटर रुम व पी आर डी गार्ड रुम आदि के साथ स्थानीय थाना परिसर में स्थित बगिया का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद जनप्रिनिधियों,व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों सहित कस्बे के सम्भ्रान्त जनों के साथ एक बैठक की व संवाद किया । जिसमें कस्बे के सम्भ्रान्त जनों ने समीपवर्ती मध्य प्रदेश के जिले टीकमगढ़ से आकर शराव खरीदने व यहीं पर अपराधिक प्रवृति में संलग्न होने की बात रखी व जनहित में इस ओर ध्यान देने हेतू आग्रह किया व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रात और दिन में एक - एक आरक्षी की तैनाती की दो - दो आरक्षियों की तैनाती की बात कही इस पर पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र ही अमल करने की बात कही व बताया कि अपने आस - पास के वातावरण में हो रहे किसी भी प्रकार के गैर कानूनी व अनैतिक कार्यों की जानकारी पुलिस को देने की बात कही साथ ही डिजिटल वालंटियर के पुनः गठन की बात कही । साथ ही महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा सम्मान, महिला शसक्तिकरण के बारे में भी बताया गया।
0 Comments