Header Ads Widget

अदिति ट्रेडर्स दुकान पर आयकर विभाग का छापा

         दुकान से टैक्स चोरी का मामला आया सामने
पलेरा l पलेरा मे आयकर विभाग ने की छापामार कार्रवाई पंचायत में बिल लगाकर की जा रही थी टैक्स चोरी, टीम ने दुकान को किया सील पलेरा में आयकर विभाग ने अदिति ट्रेडर्स के यहां जाकर आयकर विभाग ने छापा मार कार्रवाई करते हुए दुकान के कागज सहित दुकान को किया शील दुकान के प्रोपराइटर मौके पर नहीं मिले जब इस संबंध में असिस्टेंट कमिश्नर नौगांव मनीष व्यास से पूछा गया तो उन्होंने कहा जीएसटी स्टेट डिपार्टमेंट इंदौर मुख्यालय की जानकारी प्राप्त हुई थी कि वेंडर के माध्यम से पंचायतों को सप्लाई की जा रही है लेकिन जीएसटी के रिटर्न को नहीं दिखाया जा रहा है टैक्स चोरी निरंतर की जा रही है धारा 67 ए के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही जो प्रोफाइल पर है अतिथि ट्रेडर्स के वह मौके पर नहीं मिले हैं इसलिए शॉप अभी सील कर दिया गया है जैसे ही प्रोपराइटर आते हैं सील को निकाला जाएगा पिछले कई दिनों से टीकमगढ़ जिले में चार-पांच दिन से निरंतर कार्रवाई की जा रही है और निरंतर ऐसे ही कार्रवाई होती रहेंगी l.    

Post a Comment

0 Comments