कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। डोर 2 डोर सर्विलांस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ कार्य करें, इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गए कि अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, शौचालयों में साबुन व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही मरीजों गर्म पानी पीने के लिए दिया जाये। कांटेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखें। डीएसओ पोर्टल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पोर्टल पर फीडिंग की स्थिति ठीक है। साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में कोविड से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का जनसंख्या बाहुल्य क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि./रा.अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक लवकुश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, सीएमएस (पुरुष) डा.अमित चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, अधि.अभि.जल संस्थान, क्षय रोग अधिकारी डा.जेएस बक्शी, प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान, डा.अंबिका दुबे, डा.दोहरे सहित चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
0 Comments