रामचरितमानस पाठ के समापन पर किया गया भंडारा
मडावरा ललिपुर। में स्थित 1008 हनुमान मंदिर में चार दिवसीय अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन हुआ मंदिर परिसर में शुकवार सुबह 7 बजे से पाठ आरंभ किया जिसका समापन आज सोमवती अमावस्या पर शाम 4 बजे समापन हुआ इस अखण्ड रामायण पाठ के आयोजन ग्रामीणों द्वारा संगीतमय वाणी से रामचरितमानस पाठ का उच्चारण किया जिसमें मंदिर प्रांगण में रामायण पाठ करने वाले कि भीड़ उमड़ पड़ी रामचरितमानस पाठ की संगीतमय चौपाइयों से साढूमल गॉव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक सा माहौल हो गया
No comments