Home
/
Uttar Pradesh
/
तीन परिवारों के पुनर्मिलन कराने में प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्यों को मिली सफलता ।
तीन परिवारों के पुनर्मिलन कराने में प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्यों को मिली सफलता ।
पुलिस अधीक्षक ललितपुर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चलाई जा रही है लोकप्रिय योजना।
ललितपुर। स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक डा.बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। कोरोनाकाल में प्रोजेक्ट नई किरण में सीमित पांच परिवारों को बुलाया गया। नई किरण मे तीन मामले में दोनों पक्ष आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद तीन परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया। तीन परिवार खुशी-खुशी साथ-साथ रहने को तैयार हो गये व दो मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारो को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है। इस दौरान सदस्य सुधा कुशवाहा, डा. संजीव कुमार शर्मा, अजय बरया, डा.दीपक चौबे, महिला थानाध्यक्ष नीतू सिंह, महिला कांस्टेबल अर्चना राजपूत, म.का. दिव्या विश्वकर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
तीन परिवारों के पुनर्मिलन कराने में प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्यों को मिली सफलता ।
Reviewed by Reporter
on
December 27, 2020
Rating: 5

No comments