मुंगावली । संकट मोचन समिति मुंगावली के द्वारा विगत 11 वर्षों से निरंतर श्री मद्भागवत कथा नगर के प्रसिद्ध श्री बूढ़े बालाजी मंदिर पर भव्य आयोजन किया जारहा है कथा प्रति वर्ष 26 दिसंबर से प्रारंभ होकर 1 जनबरी को बिश्राम होती है जिसमे श्रीधामवृंदावन से पधारे परम श्रद्धेय पं. श्री कनक विहारी जी महाराज के पावन मुखारबिन्द से कथा का श्रवण कराया जा रहा है जिसका आज प्रथम दिवस है जिसका प्रारम्भ कलश यात्रा से हुआ यह यात्रा श्री बूढ़े बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर श्री जगदीश मंदिर मलखावनी बाबड़ी से जल भर पुनः कथा स्थान पर पहुंची जिसमे नगर के भक्तों माता बहनों ने भारी संख्या में भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया संकट मोचन समिति का यह वार्षिक उत्सव के रूप में मनाती है तथा संकट मोचन समिति मनोज शर्मा कल्लन के नेतृत्व में प्रतिवर्ष एक पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार करती है व करीला मेला के समय बहुत बड़ा भण्डारा का आयोजन भी करती है एवं प्रतिदिन बीमार गायों का उपचार भी निरंतर जारी रहता है समिति को नगर का हर आयोजन में भरपूर सहयोग मिलता है चुकी संकट मोचन समिति नगर की सबसे विश्वास पात्र व सबसे पुरानी समिति के रूप में जानी जाती है।
0 Comments