Header Ads Widget

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु रथ रवाना

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु रथ रवाना


टीकमगढ़ | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा सिंह के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 12 दिसंबर 2020 दिन शनिवार को जिला एवं तहसील न्यायालय स्तर पर किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकृति के राजीनामा योग्य प्री-लिटिगेशन एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। इस हेतु जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय निवाड़ी, जतारा एवं ओरछा सहित 09 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया है।
      
नेशनल लोक अदालत में आमजन अधिक से अधिक संख्या में लाभ ले सकें इसके लिए इस हेतु जिला न्यायाधीश श्रीमती इन्द्रा सिंह द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु आज न्यायालय परिसर में प्रचार रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला प्राधिकरण के सचिव श्री श्रीवास्तव ने आमजनों से अपील की है कि इच्छुक पक्षकार स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से समस्त दस्तावेजों सहित संबंधित न्यायालय में सम्पर्क कर अपने मामलों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करायें।
      
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश ललित किशोर गर्ग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शचीन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिला न्यायाधीश लीलाधर सोलकी, राजकुमार वर्मा, प्रशांत शुक्ला, सीजेएम पारस जैन, न्यायिक मजिस्टेªट पंकज शर्मा, सुनीता गोयल, हर्षराज दुबे, तरूणेन्द्र प्रताप सिंह, तेजसिंह गौड़, सुश्री नेहा ठाकुर, चेतना रूसिया, अंकित भुंजग, मुद्रल लिटोरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटैल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments