ललितपुर। मलूक पीठाधीश्वर डा.राजेन्द्रदासजी महाराज का नगर आगमन आज रात श्रीनृसिंह मंदिर पर होगा। वह श्रीनृसिंह मंदिर पर दो दिवसीय प्रवास पर रहेगें, जहां पर वह 29 दिसम्बर दिन मंगलवार को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक सतसंग करेगें। जानकारी देते हुए श्रीनृसिंह मंदिर महंत गंगादासजी महाराज ने बताया कि सतसंग के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को सेनेटाईज, दो गज की दूरी व मास्क लगाकर मंदिर परिसर के अंदर प्रवेश करें। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से सतसंग का लाभ लेने की अपील की है।
0 Comments