ललितपुर । तहसील मडावरा के ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री ने देश को ओडीएफ घोषित कर देश के सभी नागरिकों को गर्व करने का मौका दिया है वहीं सच्चाई इससे थोड़ी सी इतर है सरकारी मशीनरी की लापरवाही और गांव की राजनीति से इस हकीकत पर थोड़े से दाग छूट गए हैं सरकार के लगातार प्रयास से हर घर में शौचालय बना दिए गए, कुछ में बने पर अधूरे ही रह गए और उन्हें सर्वे में ओके कर दिया गया इसके कारण आज भी लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं हालांकि कुछ लोगों की आदत भी खुले में जाने की बनी हुई है अभी भी इस दिशा में काफी काम करने की जरूरत है कुछ छूटे तो कुछ के रह गए अधूरे
ब्लाक मडावरा की ग्राम पंचायत इकाैना के मंजरा जमुनियाखेरा के गांव के लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं इस गांव के अधिकतर लोगों को शौचालय नहीं मिला है और जिसे मिला भी है वह अद्र्धनिर्मित है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने शौचालय निर्माण कराने में धांधली की है इससे बहुत से ग्रामवासी अभी भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं
0 Comments