टीकमगढ़( राकेश भास्कर )। दिनांक 31.12.2020 को ग्राम नचनवारा, जिला टीकमगढ़ में भारतीय मानवाधिकार एशोसिएशन द्वारा गरीब परिवार के बच्चो को कड़कडाती हुई ठंड में एशोसिएशन के सदस्यों द्वारा गर्म स्वेटर कैप, बिस्किट के पैकेट वितरण किये गये जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश निगरानी सचिव सतीश खरे , जिलाध्यक्ष रामबाबू साहू, राकेश सोनी, शैलेन्द्र सिंह, डाॅ. राजेश बिलगैयां, नृपेन्द्र सिंह, बहादुर सिंह बुन्देला, बाल संरक्षण प्रमुख श्रीमती नीतू द्विवेदी, रश्मि शुक्ला, सुनीता खरे, नीरज द्विवेदी, डाॅ. अभ्या जैन, रजनी हेमा भागवानी प्रमुख रूप से एशोसिएशन के सभी लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत जिलाध्यक्ष रामबाबू साहू का जन्मदिवस केक काटकर मनाया। सभी लोगों ने बधाई दी। बाद में कार्यक्रम का आभार राजबहादुर सिंह बुन्देला द्वारा किया गया ।
0 Comments