जनता को कराया सुरक्षा का अहसास
मड़ावरा (अमित श्रीवास्तव ) । ललितपुर पुलिस अधीक्षक ललितपुर प्रमोद कुमार के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मदनपुर विनोद कुमार राजपूत ने दलबल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पैदल मार्च निकल कर जनता को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछतांछ की, साथ ही लावारिस खड़े वाहनों की तलाशी ली और संदिग्ध बाहन चालकों से प्रपत्रों की जांच की। जनता से मास्क लगाकर ही सार्वजनिक स्थलों पर निकलने के अलाबा शांति व्यबस्था बनाए रखने की भी अपील की गई
0 Comments