अधिकारी बोले, जल्द कराई जाएगी अलाव की व्यवस्था
मडावरा ललितपुर । तहसील मडावरा ग्रामीण क्षेत्रों में बेमौसम हुई बरसात व सर्दीली हवाओं के चलते ठंड बढ़ती जा रही है रात्रि के समय तेज गति से ठिठुरन होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। लेकिन कस्बा साहित्य ग्रामीण क्षेत्रों में के तिराहों- चौराहों, बस स्टेशन व सार्वजनिक स्थलों पर सर्दी से बचाव के लिए अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है
पिछले एक दाै दिन पहले हुई बारिश व सर्द हवाओं से मौसम में तेजी से परिवर्तन आया। रोजाना दिन में कभी बादल व धूप छांव का खेल चल रहा है। ऐसे में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। जिसकी बजह से यात्रियों व अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों की मुश्किलें बढ़ेंगी सर्दी से बचाव के लिए चौराहों बस स्टैंड अस्पताल ब्लाक परिसर तहसील परिसर थाना परिसर कस्बा चौराहा आदि डेढ़ दर्जन स्थानों पर लगने वाले अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है रात्रि में आने जाने वाले
यात्रियों को वाहनों के इंतजार में समय गुजारना पड़ता है जिनका समय आग के सहारे कट जाता है। इसके अलावा दोपहिया चालकों को भी आग का ही सहारा रहता है इस वर्ष कोरोना महामारी काल में अलाव लोगों के लिए बेहद सहायक साबित होंगे रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिए कम ही साधन उपलब्ध होते हैं ऐसे में सुबह तक लोगों को आग का ही सहारा लेना पड़ता है
0 Comments