Header Ads Widget

बेटे की हुई हत्या के मामले को सीघ्र उजागर करे पुलिस अन्यथा आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होगा पीड़ित परिवार।


16 नवंबर को बांध में उतराता हुआ मिला था किशोर का शव।
ललितपुर। सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सतवास निवासी दयाराम पटेल ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को एक के शिकायती पत्र सौंपा है। दयाराम पटेल ने बताया है कि उनका पुत्र पुष्पेंद्र पटेल 16 वर्षीय 11नवंबर  को अपने आवास पटेल नगर से लापता हो गया, जिसकी रिपोर्ट उसके मामा सुजान सिंह निरंजन के द्वारा 14 नवंबर को कोतवाली ललितपुर में दर्ज कराई गई थी। 16 नवंबर को उसका शव गोविंद सागर डैम ने साइफन के समीप उतराता हुआ पाया गया, जिसकी सूचना दूसरे पुत्र प्रद्युम्न पटेल द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर उसी दिन दी गई। मृतक के हाथ-पैर तथा मुंह बंधा हुआ था। मुंह के पास चोट के निशान भी थे, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी अज्ञात हत्यारों ने उसके पुत्र का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद उसके परिवार की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है। दयाराम पटेल ने अपने पुत्र के हत्यारों को बेसुराग करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि 1 जनवरी 2021 तक पुष्पेंद्र पटेल के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह परिवार सहित आमरण अनशन को बाध्य हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments