रुपयों की मांग, गाली-गलौच व मारपीट का आरोप
ललितपुर। आये दिन गाली-गलौज, मारपीट और अब रुपयों की लगातार मांग करते हुये अभद्रता किये जाने से क्षुब्ध मोहल्ला आजादपुरा बरिया के पास निवासी हरी पुत्र प्रभुदयाल कुशवाहा ने अपने पुत्र के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है। शिकायती पत्र में पीडि़त पिता ने बताया कि वह करीब पचास वर्ष का हो गया है। बताया कि वह अपनी पत्नी फूलाबाई के साथ किराए के कमरे में रहते हैं। आरोप है कि उसका बड़ा पुत्र हरीशंकर उर्फ लालू उसके साथ आये दिन गाली-गलौच करते हुये रुपयों की मांग करता है। विरोध करने पर माता-पिता से मारपीट करते हुये स्वयं मिटटी का तेल डालकर आग लगाकर आत्मदाह करने की धमकी देता है। पीडि़त ने बताया कि उसके पुत्र की ऐसी हरकतों के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी। इसके बाद उसने अपने पुत्र की कई बार पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने से उसके पुत्र द्वारा उत्पीडऩ बढ़ता जा रहा है। पीडि़त पिता ने पुलिस अधीक्षक से मामले को संज्ञान लेकर उसके पुत्र पर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
0 Comments