Header Ads Widget

ललितपुर में शहजाद नदी के पुल पर लगी रैलिंग पर अटकी कार नदी में गिरने से बाल बाल बची बड़ा हादसा टला ।


ललितपुर। शनिवार की सुबह झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ललितपुर के पास  शहजाद नदी के पुल को पार कर रही एक तेज रफ्तार कार का संतुलन विगड जाने से कार पुल की रैलिंग पर अटक गई जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बचा गई अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था । कार सवार लोगों के  हताहत होने की खबर  नहीं मिली, है लेकिन इस हादसे को देखकर लोग हैरत में रहे। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में 3 लोग सवार थे फिलहाल वह कौन थे उन्हें कितनी चोट आई यह जानकारी नहीं हो सकी लेकिन यदि यह कार नदी में गिर जाती तो भीषण हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।और जान माल का नुक़सान होना तय था ।

Post a Comment

0 Comments