परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा गांव गांव में निकाली जा रही कोरोना जागरूकता यात्रा
टीकमगढ़ (राकेश भास्कर)। मोहनगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले अनेक गांव में कार्य कर रही 15 बरसो से परमार्थ समाज सेवी संस्थान जिसका उद्देश्य जल संरक्षण , पर्यावरण संरक्षण से है तथा खुशहाल किसान संस्था के सचिव डॉक्टर संजय सिंह के निर्देशन में एवं राज्य समन्वयक मानवेंद् सिंह के नेतृत्व में गांव गांव में परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा कोरोना जागरूकता यात्रा निकाली जा रही है
जिसमें मासिक वितरण पंपलेट वितरण एवं कोरोना जैसी माहवारी से बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं साथ ही कोरोना काल मे जो छोटे किसान एवं प्रवासी मजदूर हैं उनको संस्था द्वारा हर संभव मदद की गई है, संस्थान के राज्य समन्वयक मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी माहमारी को हल्के में ना लें इस भयंकर महामारी से हमें आज भी बचने की आवश्यकता है क्योंकि देश में अभी तक बचाव ही वैक्सिंग साबित रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं