करेन्ट की चपेट मे आने से मवेशी की मौत
ललितपुर। तहसील मडावरा अंतर्गत ग्राम सादूमल तालाब के पास रोड के किनारे गाय बंधी हुई थी रात की 1:00 बजे अचानक बिजली का तार टूटकर गाय के ऊपर गिरा जिससे गाय की मौत हो गई। जब ग्रामीणों को मालूम पड़ा तो विद्युत विभाग को फोन कर कर लाइट कटवाई जब तक की लाइन कटती तब तक की गाय मौत हो चुकी थी।
No comments