Header Ads Widget

मुंगावली - वृंदावन में प्राण त्यागने वालों को होती है मोक्ष की प्राप्ति- कनक जी

मुंगावली/ नगर के बूढ़े बालाजी मंदिर पर लगातार ग्यारह वर्षों से आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ से बोलते हुए व्रदावन धाम से पधारे पंडित कनक बिहारी जी महाराज द्वारा ब्रज की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति ब्रज धाम में अपने प्राण त्याग ता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है यह वह पवित्र भूमि है जहां से व्यक्ति सीधा मोक्ष पहुँचता है। और इसलिये यहां हर किसी व्यक्ति को मौत भी नहीं। और जो किश्मत वाला है वह आखरी समय में इस पवित्र भूमि पर पहुँच जाता है तो जो जिसके कर्म खराब होते है वह अंतिम समय में कहीं और जाकर प्राण त्यागता है। साथ ही कथा में बोलते हुए व्यासजी ने कहा कि आज के समय लोग धर्म करते करते अधर्म की ओर चले जाते हैं जो कलयुग का ही प्रभाव है। इसलिए भक्तों को चाहिए कि हमेशा धर्म से जुड़ा रहना चाहिए। इस दौरान भजनों की धुन पर श्रद्धालू जमकर नाचे। यह कथा दोपहर एक बजे से प्रारंभ होती है और शाम पांच बजे समाप्त होती है।

Post a Comment

0 Comments