ललितपुर/मडावरा। महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मड़ावरा रोड स्थित ग्राम सैदपुर के समीप अर्लटिगा कार और स्कोर्पियो की भीषण टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन वेहद छतिग्रस्त हो गए। दोनों चार पहिया वाहनों में बैठी सवारियों को मामूली चोटें आईं, गनीमत रही कि जनमानस हानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर समय रहते महरौनी कोतवाल अलमा अहिरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और सम्पूर्ण मामले का मौका मुआयना करते हुए प्राथमिक कार्यवाही की, और बेकाबू भीड़ को काबू किया। इस संबंध में बताया गया है कि महरौनी नगर के सोजना मोहल्ला के पार्षद परिवार से मड़ावरा थाना अंतर्गत ग्राम मानिकपुर गोदभराई कार्यक्रम से महरौनी के लिए वापिस घर लौट रहे थे, इसी दौरान सैदपुर के समीप किन्ही कारणों के चलते आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगने से पीछे चल रही स्कार्पियो की जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते दोनों चार पहिया वाहन चकनाचूर हो गए। इसके चलते स्थानीय लोगों में मायूसी छा गई। गनीमत रही कि सड़क हादसे में किसी भी जनमानस की हानि नहीं हुई।
0 Comments