उपलब्धियों से भरा रहा पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग का कार्यकाल।
ललितपुर
पुलिस अधीक्षक ललितपुर कैप्टन एमएम बेग के स्थानांतरण होने पर प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्यों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रोजेक्ट किरण के सदस्यों द्वारा कहा गया कि वह मिलनसार, न्यायप्रिय सरल स्वभाव के कैप्टन एमएम बेग का दो साल का कार्यकाल उपलब्धि भरा रहा है। आपके द्वारा जनपद में अनेक सामाजिक कार्य की गए, जिनमें से एक प्रोजेक्ट नई किरण द्वारा जनपद के कई पारिवारिक विवादों का सुगम एवं बिना किसी खर्च के समाधान किया जाता रहा है।प्रोजेक्ट के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
सदस्यों ने आगे कहा कि दो साल के लम्बे समय तक साथ काम करने के बाद अपको विदा कहना बहुत ही दुखद है। ये पता ही नहीं चला कि, आपके साथ काम करते हुए दो साल का लम्बा समय बीत गया है। आज आपसे विदाई का समय आ गया। आपके साथ बिताया गया हरेक पल बहुत ही आनंदायी था, जिन्हें हम कभी भी नहीं भूल पायगे। पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रयासों, कठिन परिश्रम, लगन से जनपद की कानून व्यवस्था हमेशा सुदृढ़ बनी रहे।आपकी महान उपलब्धियों ने हमें बहुत प्रोत्साहित किया है। आपके सानिध्य में हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला है,हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।इस अवसर पर प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्य अजय बरया, डॉ. संजीव कुमार शर्मा, डॉ. दीपक चौबे, श्रीमती सुधा कुशवाहा, डॉ. एस पी पाठक उपस्थित रहे।
0 Comments