Header Ads Widget

धारदार हथियारों से हमला कर युवक की निर्मम हत्या। रक्त रंजित अवस्था में पड़ा मिला बुढवार के निकट युवक का शव ।



ललितपुर। मंगलवार की सुबह ग्राम बुढ़वार के निकट एक युवक का शव रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी। शव की पहचान पास में मिले पहचान पत्र के माध्यम से की गयी है। मृतक के सिर में धारदार हथियार से गहरे घाव का निशान है। सिर में गहरा घाव व काफी मात्रा में रक्त प्रवाह होने से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम क लिए भेजते हुये विवेचना शुरू कर दी है। वहीं जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डा.बृजेश कुमार ने मौका मुआयना कर अधीनस्थों को घटना के जल्द पटापेक्ष किये जाने के निर्देश जारी किये हैं।
जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह ग्राम बुढ़वार के पास से निकली नहर के किनारे एक युवक का शव रक्त रंजित अवस्था में ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने मामले की खबर तत्काल अन्य ग्रामीणों को दी। आनन-फानन में युवक का शव पड़ा होने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू की। मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर उसके पास से पहचान पत्र बरामद हुआ है, जिससे युवक की पहचान मुख्यालय स्थित सिद्धंन कालोनी निवासी मनोज पुत्र रामबाबू के रूप में की गयी। आसपास जांच करने पर पाया गया कि काफी दूरी तक खून पड़ा हुआ था, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले युवक के सिर पर किसी तेज धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह निढ़ाल होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद जब वह मरणासन्न हो गया तो उसे नहर किनारे फेंक दिया गया। सिर में गहरा घाव और रक्तस्राव अधिक होने के चलते युवक की मौत हो गयी। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के मध्य बतायी जा रही है। इस घटना को कब, किसने और क्यों अंजाम दिया है। पुलिस इसकी संपूर्ण जानकारी जुटाने में जुट गयी है।

Post a Comment

0 Comments