Header Ads Widget

शोपीस बनकर रह गए विद्युत के पोल एवं मीटर




बरसों से नहीं आ रही विद्युत मीटरों में लाइट, ग्रामीण हो रहे परेशान।
टीकमगढ़/मोहनगढ़ । शासन प्रशासन भले ही गांवो तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने के लिए पानी की तरह धन बहा रही हो लेकिन कुछ भ्रष्ट ठेकेदारों के स्वस्थ रवैया के चलते शासन की सभी योजनाओं में पलीता लगाया जा रहा है। ऐसा ही एक जीता जागता उदाहरण तहसील मोहनगढ़  कि ग्राम पंचायत बिंदारी खास मैं देखने को मिला, जहां बरसों पहले अटल ज्योति योजना के सपने साकार करने के लिए गांव में विद्युत पोल एवं विद्युत मीटर लगाए गए थे लेकिन लगभग 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक विद्युत मीटरों में लाइट नहीं आई, ग्रामीणों का कहना है कि हजारों मीटर दूर रखें ट्रांसफार्मर से विद्युत के  तार डालकर घरों में उजाले की गुजर बसर कि जाती है, लेकिन कई बार विद्युत क्वाइलों में लपट कर  कई मवेशियों की जान जा चुकी है, और एक बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है,
  ग्रामीण ग्यासी अहिरवार ने बताया कि  हर महीने हम लोगों से विद्युत बिल जमा करा लिया जाता है लेकिन हम लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता है। एस संबंध में कई बार विद्युत कर्मचारियों एवं अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है ।

Post a Comment

0 Comments