Header Ads Widget

मुंगावली - प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री चौहान जी का तबादला भोपाल होने पर माल्यार्पण कर अभिभाषक संघ ने दी विदाई


मुंगावली । आज अभिभाषक संघ मुंगावली में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री ऐ पी एस चौहान साहब का तबादला भोपाल हो जाने से अभिभाषक संघ द्वारा उनको विदाई दी गई जिसमें सभी एडवोकेटस ने एडीजे साहब श्री चौहान साहब का पुष्पहारो से माल्यार्पण किया तथा उक्त कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश श्री अम्बुज श्रीवास्तव साहब भी मौजूद रहे , तथा श्रीवास्तव साहब ने उनको माला पहनाकर विदाई दी । उक्त कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओं ने अपने अपने श्री चौहान साहब के चार साल के कार्यकाल के संबंध में विचार रखे , कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट के एल कुशवाह द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में शाल श्री फल बरिष्ठ अधिवक्ता आर एस यादव अब्दुल कलाम कुरैशी, शिवराज सिंह यादव, एजेपी बहादुर सिंह लोधी और प्रतिपाल सिंह, आर एस यादव (ढेकन), आदि लोगो ने भैंट किया। कार्यक्रम में एक गीत श्री मुकेश करोसिया एडवोकेट द्वारा श्री चौहान जी के विदाई समारोह में पेश किया । उक्त कार्यक्रम को श्री चौहान साहब ने भी संबोधित किया । उक्त कार्यक्रम में एडीपीओ साहब , अध्यक्ष शान मियां, सचिव नीरज गोस्वामी, सीनियर एडवोकेट आर एस यादव, कलाम साहब, शिवराज सिंह, रघुवीर सिंह यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव, एजीपी बहादुर सिंह , प्रतिपाल सिंह राजपूत, पूर्व एजीपी मुकेश राजपूत, हरिओम त्रिवेदी, खुशीलाल कुशवाह, विजय कुशवाह, डी के श्रीवास्तव,आनद श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, राधामोहन तिवारी, मुकेश करोसिया , फ़ाज़िल मोहम्मद, महेश चोवे, विकास कपूर, रतिराम कुशवाह, राममनोहर मिश्रा, आशीष जैन,राजीव लखेरा, जयपालसिंह, केपी यादव , बुन्देल सिंह यादव, रतिभान यादव, विशाल शर्मा, अबरार खान, राजमियाँ जी, महेन्द्रपाल सिंह, अब्दुल हयात जी,खिलन सिंह, कल्याण सिंह, पुष्पेंद्र सिंह दांगी, आदि सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments