तुवन मंदिर प्रांगण में हुआ वृहद भण्डारे का आयोजन
ललितपुर। सिद्धपीठ श्रीतुवन सरकार के ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 महंत भगवान दासजी महाराज की सप्तम तिथि पर श्री श्री 108 रामलखनदास महंतजी की अध्यक्षता में आयोजित पतंजलि सभा में नगर के गणमान्य नागरिक द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व महंतजी द्वारा किए गए कार्यों स्मरण किया गया। इस अवसर पर महंत रामलखनदास ने कहा सिद्धपीठ श्रीपवनजी सरकार की छत्रछाया में जनपद में सनातन धर्म की स्थापना व जनकल्याण के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। सनातन धर्म के विस्तार एवं संरक्षण हेतु आगामी समय में देश के अनेक महापुरुषों को आमंत्रित किया जाएगा। उनके दर्शन एवं वाणी सुनने का अवसर सबको प्राप्त होगा। इस अवसर पर वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के गणमान्य नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मल्हारगढ़ के महामंडलेश्वर महंत श्रीरामगोपालदास महाराज जी ने आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर डा.ओम प्रकाश शास्त्री, पवन शास्त्री, जगदीश पाठक, अजय तिवारी नीलू, दिनेश गोस्वामी, रामनिवास शुक्ला, प्रकाश नारायण शुक्ला, हरिओम शुक्ला, बालकृष्ण नायक नन्ना, पुनीत पांडे, अनुजकांत दीक्षित, आशीष लिटौरिया, सचिन चतुर्वेदी, राममनोहर पसारिया, जगदीश पुरोहित, प्रशांत शुक्ला, नीरज गंगेले, गोपाल दुबे, अजय पटैरिया, चेतन तिवारी, प्रदीप त्रिपाठी, नीरज तिवारी प्रधान मसौरा, गोलू सैनी, सुमित यादव, भूपेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
0 Comments