थाना नाराहट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुढ़ा पडरिया की घटना ।
ललितपुर । बस परिचालकों द्वारा दबंगों को बस द्वारा उनके गंतव्य तक नहीं ले जाना मंहगा पड़ा दबंगों ने बस कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए बस में तोड़फोड़ करने एवं कट्टे की धौंस पर कैश एवं सोने की चेन खींच लेजाने का आरोप लगाते हुए थाना नाराहट में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।
थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम सतवांसा निवासी सौरभ पटेरिया ने थाना नाराहट में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की प्रार्थी की बस ललितपुर से सिंदवाहा पठा के लिए चलती है । 16दिसंबर को प्रार्थी की बस को बस चालक सतवांसा निवासी सुखराम सेन ललितपुर से सिंदवाहा के लिए लेकर निकला था की पठा विजयपुरा के पास समय करीब 6बजे थाना नाराहट के गांव गुढ़ा पडरिया निवासी आधा दर्जन लोगों बस में आकर चढ़ गए और दंबगई दिखाते हुए बस को पडरिया ले चलने की बात कहने लगे ।जब बस मालिक और ड्राइवर ने गाड़ी वहां ले जाने के लिए मना किया तो वह जोर जबरदस्ती करने पर उतर आए । और बस चालक पर कट्टा तानकर बस को पठा विजयपुरा से गुढ़ा पडरिया ले आए । गांव की सीमा में आकर बस मालिक एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए बस में तोड़फोड़ की बाद में धमका कर कर सोने चैन एवं 17000रुपया कैश छीन कर जानसे मारने की धमकी देते हुए चले गए ।उक्त लोग दबंग किस्म के ब्यक्ति है इनसे प्रार्थी को जानमाल का खतरा है । प्रार्थी ने नाराहट पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई करते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग की है।
0 Comments