अधिवक्ताओं ने डीएम के नाम एडीएम न्यायिक को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। मुख्यालय से तालबेहट न्यायालय में न्यायिक कार्य से जाने-आने वाले अधिवक्ताओं से टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा मनमानी करते हुये अभद्रता करने के लगातार मामले प्रकाश में आये हैं। मामले को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर डीएम के नाम अपर जिलाधिकारी न्यायिक लवकुश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर टोल प्लाजा से न्यायिक कार्य के लिए गुजरने वाले अधिवक्ताओं से टैक्स न लिये जाने की मांग उठाते हुये अभद्रता करने वाले टोल कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग उठायी है।
ज्ञापन देने वालों में ।हरदयाल सिंह लोधी एड., ओमप्रकाश घोष एड., कैलाश नारायण एड., महेंद्र कुमार पाराशर, अनुराग सिंह लोधी, जानकी प्रसाद बौद्ध, शशिकांत सिंह, मुकेश करमरा, अजय सिंह, रविकांत दीक्षित, अरुण लोहिया, अंकित पटैरिया, पवन कुमार तिवारी, बृजमोहन रावत, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, दर्शन बड़ौनियां, मधुसूदन श्रीवास्तव, प्रदीप पाराशर, विवेक कुमार, दर्शन सिंह यादव, सोनू, उत्तमचंद जैन, महेंद्र कुमार जैन, उदय सिंह, जगदीश कुशवाहा, प्रमोद श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, अमन सिंह, राहुल कुमार, वीके जैन, सुभाषचंद जैन, हरिओम शरण नायक, रामदेव, कमलेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद वसीम राजा, अनिल यादव, निजाम अली, मानसिंह, अजय कुमार, राजेंद्र कुमार, जगदीश सिंह, आदि मौजद रहे ।
0 Comments