दिनांक 3/12/ 2020
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ के निर्देश पर एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से जतारा के निर्देशन में आज थाना पर अवैध रेत परिवहन के संबंध में कार्यवाही की गई जिसमें मुखबिर की सूचना पर आरोपी अल्ताफ उर्फ छोटू अली पिता हुसैन अली उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 11 पलेरा के कब्जे से एक नीले रंग के पावर ट्रेक ट्रैक्टर मय रेत से भरी ट्राली ग्राम गोवा के पास उर नदी घाट से अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर से जप्त किया गया जिस पर से थाना पर अपराध क्रमांक 323/ 20 धारा 379 आईपीसी
53 खा मध्यप्रदेश खनिज गोंड अधिनियम का कायम किया जाकर विवेचना में लिया लिया गया
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी s i रश्मि जैन ईएसआई रतिराम कोदर
आरक्षक 586 रवि कुमार आरक्षक 587 राजीव मिश्रा आरक्षक 174 चंदन प्रजापति आरक्षक 489 नीतू सिंह राजपूत आरक्षक 611 हरिश्चंद्र दांगी रहे
0 Comments