थाना जखौरा का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार।
ललितपुर। जिले की कमान संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने सभी थानों व चौकियों से कानून व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए कार्यवाही तेज कर दी हैं। निरीक्षण करते हुये उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि वह किसी भी प्रकार से जन समस्याओं का यथासमय निस्तारण करें, ताकि लोगों को कई किलोमीटर दूर स्थित मुख्यालय की चक्कर न लगाने पड़ें। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने थाना जखौरा, चौकी बांसी व चौकी दैलवारा का निरीक्षण किया। उन्होंने थानों में समाधान दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला सम्बन्धित शिकायतों का भी अवलोकन किया और यथाशीघ्र मामलों के निस्तारित करने के निर्देश दिये। एसपी ने सीसीटीएनएस कार्यालय, मैस,आवास का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टोल प्लाजा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
0 Comments