Header Ads Widget

ग्राम पंचायत कुँवरपुरा में नहीं हो रहा कुंए का निर्माण


एक माह से ग्रामीढ़ लगा रहा जनपद जतारा के चक्कर
टीकमगढ़ ।  जनपद जतारा तहसील मोहनगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुँवरपुरा में माडवारी मंदिर पर कुंए के निर्माण हेतु कमलेश अवस्थी द्वारा पिछले एक माह पहले आवेदन दिया गया था परंतु आज दिनांक तक पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई वही मोके पर पंचायत सचिव रामस्वरूप यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य की फ़ाइल उपयंत्री के पास है जल्द ही कार्य करवा दिया जाएगा जबकी टीकमगढ़ कलेक्टर के आदेशानुसार मंदिर संबंधित सींचित जमीनों के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द किये जाने की बात कही गयी है लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही और कलेक्टर के आदेश को ताक पर रखकर कार्यो को समय पर न करना मानो कर्मचारियों की आदत सी बन गयी है जब मामले को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जतारा से सम्पूर्ण जानकारी चाही गयी तो उन्होंने कहा कि जल्द ही निरीक्षण करवाकर निर्माण कार्य करा दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments