टीकमगढ़। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम उत्सव भवन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरिशंकर खटीक शामिल हुए। कार्यक्रम में किसानों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। यह कार्यक्रम सभी विकासखण्डों, तहसीलों और ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को लाभान्वित किया। वहीं तहसील और पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना और देखा गया।
दरअसल मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शुक्रवार को रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 35.50 लाख किसानों के खातों में राहत राशि के 1600 करोड़ रूपये अंतरित की। यह राहत राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में वितरण की गई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वतलाल अहिरवार, कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, अपर कलेक्टर आईजे खलको सहित कई अधिकारी और किसान मौजूद रहे।
0 Comments