सीएमओ ने 24 घंटे के अंदर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत नहीं हटाने पर शिकायतकर्ता को दी FIR दर्ज कराने की धमकी
बकस्वाहा। सीएम हेल्पलाइन पर पीड़ितों की शिकायतों का निराकरण करने के लिए जहां कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि पीड़ितों की समस्या दूर कर उनका निराकरण किया जाए, वहीं कुछ ऐसे भी अधिकारी है जो कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना करते हुए शिकायतों का निराकरण तो नहीं करा रहे बल्कि शिकायतकर्ताओं को धमकी भरे पत्र जरूर भेज रहे हैं, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना एक शिकायतकर्ता को भारी पड़ गया, मामला नगर परिषद बक्सवाहा का है जहाँ सीएमओ ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए एक पत्र जारी कर दिया और कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद नहीं कराई तो शिकायतकर्ता के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी, यह कैसा न्याय है पीड़ित को न्याय भी नहीं मिला और उसके ऊपर नगर परिषद बक्सवाहा सीएमओ एफ आई आर दर्ज कराने पर आमादा है,सी एम हेल्पलाइन पर शिकायत करने वालो के साथ साहब का यह रवैया कोई पहली बार नही है पहले भी कई मामले सामने आचुके है जिनमे शिकायत बापिस न लेने पर शिकायतकर्ता को कई तरह की धमकियां दी गई है वही सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले दौलत,विजय पिता झल्लू माली निवासी वार्ड नंबर 10 बक्सवाहा ने बताया कि सीएमओ साहब के पास हम न्याय की गुहार लगाने गए थे लेकिन हमें न्याय तो न मिल सका साहब ने नोटिस भेजा हैं जिसमे हम पर मामला दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है जिससे हमारे परिवार में भय का माहौल व्याप्त है वही अब देखना है की नगर परिषद बक्सवाहा सीएमओ की इस गुंडागर्दी पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है, अगर इसी तरह धमकी देकर अधिकारियो को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें हटवाना है तो आने वाले समय मे लोग सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करना ही बंद कर देंगे और सी एम ओ की ऐसी कार्यवाहियों को देखकर लगता हैं कि शायद इनकी मंशा भी यही है
इनका कहना है ।
प्रकरण मेरे संज्ञान में अभी आया है सी एम ओ इस शिकायत में एल वन अधिकारी है शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर मामले का निराकरण करना चिये था अगर निराकरण नही होता तब की स्थिति में अपने बरिष्ठ अधिकारी के पर शिकायत फारवर्ड करनी थी में सी एम ओ से बात करुगा की वास्तविक स्थिति क्या है ।
करन सिंह कौरव
तहसीलदार
0 Comments