Header Ads Widget

18 घंटे में पलेरा पुलिस ने मंदिर की चोरी का खुलासा किया।

पलेरा:(मनीष यादव) -पलेरा पुलिस ने अपनी पुलिसिया अंदाज से 18 घंटे में मंदिर की चोरी का खुलासा कर दिया विगत दिनों मंदिर की दान पेटी अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का दान एवं चांदी की ईट चुराई गई थी जिसकी रिपोर्ट पुष्पेंद्र सिंह मुर्रहा बाबा ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट में उल्लेखनीय बात यह थी कि किसी अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से करीब ₹10000 एवं चांदी की छोटी ईट चुराई गई है जिसका पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 492 /20 धारा 447, 3080 की कायमी कर विवेचना में लिया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई उक्त टीम में तेजतर्रार थाना प्रभारी अमित साहू लीलाधर सिंह अनूप अनुरागी मनोज यादव अरविंद यादव के द्वारा वशिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन में मौत 18 घंटे में संदेही आरोपी लल्लू पिता मोतीलाल अहिरवार उम्र 55 साल को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल किया आरोपी के पास से 9608 रुपए नगद एक चांदी की ईट बरामद की गई है आरोपी को गिरफ्तार करके जेआर न्यायालय जतारा पेश किया गया मंदिर की चोरी का खुलासा करने पर गांव वासियों एवं नगर वासियों द्वारा पुलिस की सराहना की जा रही है

Post a Comment

0 Comments