जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और उपस्वास्थ्य केंद्र पर हुआ आयोजन
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरेन्द्र चौहान ने किया खुशहाल परिवार का शुभारंभ
ललितपुर। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए आज खुशहाल परिवार का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.हरेन्द्र चौहान द्वारा किया गया। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ उप स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस दिवस विशेष पर 165 महिलाओं ने नसबंदी करवाई।
सीएमएस डा.हरेन्द्र चौहान ने बताया कि एक नित दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य कि लाभार्थी तक अधिक से अधिक परिवार नियोजन की विधियाँ पहुँच सकें ताकि वह अपनी सुविधा अनुसार उन्हें अपने प्रयोग में ला सके। आयोजन में अंतरा, छाया, कंडोम, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, गर्भ निरोधक गोलियो की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक रजिया फिरोज ने बताया आशाओं को पहले से ही निर्देश दिए गये थे कि वह ग्रह भ्रमण के दौरान इसे दम्पतियों को चुन ले जो परिवार नियोजन अपनाना चाहते हैं। इसी के फलस्वरूप आज 165 महिलाओं नसबंदी करवाई। जिला महिला अस्पताल में महिला नसबंदी करवाने आई जखौरा निवासी संतोषी बाई बताती हैं उनकी 2 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। तीन माह पहले ही उन्होंने पहली संतान को जन्म दिया है। वह बताती हैं की गाँव की आशा दीदी अनीता जैन ने उन्हें परिवार नियोजन के बारे जागरूक किया और बताया कि दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का फर्क होना आवश्यक है। इस दिवस विशेष पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मुकेश दुबे द्वरा तालबेहट ब्लाक का निरिक्षण किया गया।
आंकड़ों की नजर में आज का खुशहाल परिवार
महिला नसबंदी-165, अंतरा-17, छाया-34, पीपीआईयूसीडी-18, ओसीपी (माला एन)-125, 865का वितरण किया गया।
0 Comments