Header Ads Widget

12 गुम हुए मोबाइल बरामदपुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे

12 गुम हुए मोबाइल बरामद


पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम एल चौरसिया के मार्गदर्शन में गुम हुए मोबाइल को खोजने हेतु विशेष अभियान चलाया गया ,जिसके तहत साइबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए गए कि जो मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त होते हैं उनको सर्विलांस में लगाकर ट्रेस किए जाए तथा आवेदकों को उनके मोबाइल सुपुर्द किए जाएं।


इसी अभियान के तहत कोरोनावायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत खरे द्वारा गुम हुए 12 मोबाइल कीमती लगभग ₹120000 के आवेदकों को सुपुर्द किए गए
        
मोबाइल खोजने में साइबर सेल से उपनिरीक्षक मयंक नगायच ,आरक्षक 371 रहमान खान ,आरक्षक 132 मुकेश राजगीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 
             
जिन आवेदकों के मोबाइल मिले हैं 1. हरि सिंह यादव 2. अभय भदौरा 3. राजकुमार सोनी 4. रोहित सिंह 5. सुमित अहिरवार 6. राजेश अहिरवार 7. विकास जैन 8. परमानंद खत्री 9. राकेश राय 10. संतोष अहिरवार 11. आशीष जैन 12. हरिशंकर यादव

Post a Comment

0 Comments