Header Ads Widget

अपने बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाये। 11जानलेबा बीमारीयों से बचाये।

अपने बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाये।          
 11जानलेबा बीमारीयों से बचाये।

 
टीकमगढ़ । दिनांक 11/12/2020 को ग़ाम नारौन में 0_5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया। कौन सा टीका लगा है और यह बच्चे को किस बीमारी से बचायेगा यह भी समझाया। टीका न लगने से होने बाली बीमारीयों के बिषय में बताया गर्भवती महिलाओं की जांच कर टी टी के टीके लगाये गये आयरन केल्शियम की गोलियां देकर सुबह शाम खाना खाने के बाद लेने को कहा गया। प्रसव सस्था पर ही कराये समझाया।
 
शिशु बती महिलाओं को 6माह तक शिशु को सिर्फ स्तनपान ही कराये समझाया। बच्चों में अन्तर रखने के लिए स्थाई अस्थायी गरभनिरोधक साधनों की जानकारी दी। शिबिर होस्पिटल चन्देरी में लगने बाले परिवार कल्याण कार्यक्रम के चलते महिला पुरुष नशबंदी शिबिर की तारीख बताई गई।

Post a Comment

0 Comments