Header Ads Widget

चरवाहों पर फायर झोंक कर बकरियां चुराकर ले जाने की बदमाशों की कोशिश नाकाम ।


चरवाहों पर फायर झोंकर बकरियां चुरा ले जाने की  बदमाशो की कोशिश नाकाम एक चरवाहा घायल ।

ग्रामीणों और पुलिस की मुस्तैदी के चलते बकरियां छोड़कर भागने को मजबूर हुए आधा दर्जन बदमाश ।

ललितपुर। शनिवार की दोपहर  मड़ावरा क्षेत्र के सोंरई गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब जंगल मे बकरियां चाराने गए एक चारवाहे पर अज्ञात बदमाशों ने फायर झोंककर बकरियां चुरारक ले जाने का प्रयास को ग्रामीणों ने नाकाम कर दिया वहीं बदमाशों के फायर से एक चरवाहा घायल हो गया ।
शनिवार को सौंरई निवासी ग्यासी पाल पुत्र गुलाब पाल उम्र 50वर्ष अपने अन्य साथी चरवाहों के साथ जंगल मे बकरियां चराने गए थे दोपहर में चौपरा जंगल में करीब तीन बजे के दरम्यान आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने आकर चरवाहों पर फायर झोंक दिया जिससे एक चरवाहा घायल हो गया और अन्य चरवाहे भाग खड़े हुए । वहीं जंगल में लकड़ियां बीन रही महिलाओं ने भागकर घटना से संबंधित सूचना गॉव में जाकर दी, सूचना मिलने पर करीब 600-700 लोगो ने जंगल की तरफ दौड़ पड़े  साथ ही दूरभाष से  मदनपुर पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जंगल में दविस दी लेकिन पकड़े जाने के खौफ के चलते   बदमाश बकरियां को मौके पर ही  छोड़कर भाग खड़े हुए । इस दौरान ग्यासी पर हुए फायर ऊपर की तरफ निकल जाने से उसके में छर्रे लग जाने से हाथ जख्मी हो गया । इस समबंध में थानाध्यक्ष मदनपुर दिनेश कुमार का  कहना है की  थाने की चेतक पुलिस ने जंगल मे घूम घूमकर हूटर बजाकर बदमाशो को खदेड़ कर उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया। पुलिस टीम में मौजूद सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार,सब इंस्पेक्टर राजकुमार,हेड कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र कुमार,ड्राइवर अनिरुद्ध सिंह सहित गार्ड ओमकार,मनीराम आदि सामिल हुए ।

Post a Comment

0 Comments