पलेरा । पलेरा के शासकीय महाविद्यालय में समाजसेवी संतोष गंगेले ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरपी तिवारी को मिलने वाले सम्मान को लेकर समाजसेवी संतोष गंगेले ने कॉलेज प्राचार्य डॉ आरपी तिवारी को पुष्पमाला के साथ सील भेंट करके उनका सम्मान किया डॉक्टर तिवारी को डीकन जोग्राफीकल सोसाइटी इंडिया की कार्यपरिषद द्वारा भूगोल विषय में उत्कृष्ट स्तर का बोध प्रकाशन एवं शिक्षण के कारण यह सम्मान भूगोल विषय में किसी एक भारतीय भूगोलविदृ को प्रतिवर्ष दिया जाता है यह सम्मान मिलने से कॉलेज स्टाफ ने भी प्राचार्य जी का पुष्प मालाओं के साथ उनको बधाई दी साथ ही समाजसेवी के द्वारा कन्या पूजन और मार्क्स वितरण का कार्यक्रम भी किया गया साथ ही पत्रकारों का भी सम्मान किया गया पलेरा कॉलेज के प्राचार्य ने द्वारा 1980 मे पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी कॉलेज प्राचार्य ने 25 शोध छात्रों को पीएचडी कर आई, 76 शोध पत्रों का लेखन जो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं एवं पुस्तकों में प्रकाशित 11 पुस्तकों का लेखन व संपादन किया, 21 विश्वविद्यालयों में विशेष व्याख्यान दिए, दो विदेशी वा 7 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया तथा अध्यक्षता की, भारत शिक्षा रत्ना उत्कृष्ट शिक्षक सहित भूगोल भूषण राष्ट्रीय सम्मान के लिए चयनित 2015 ,16 का तुलसी साहित्य अकादमी सम्मान तथा वर्तमान में तुलसी साहित्य अकादमी सागर के संभागीय अध्यक्ष है डॉक्टर आरपी तिवारी को निरंतर सम्मान मिलता रहा जिसको लेकर समाजसेवी संतोष गंगेले ने कॉलेज परिषद में जाकर उनका सम्मान किया साथ ही प्राचार्य ने भी सभी का अभिवादन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी...
0 Comments