Header Ads Widget

ग्रा पत्रकार एसोसिएशन जिला संयोजक के विरुद्ध तालबेहट प्रकरण में लिखे मुकदमे की हो निष्पक्ष जांच

तालबेहट प्रकरण में निष्पक्ष जांच हेतु ग्रा प ऐ ने सौंपा ज्ञापन
टीम गठित कर पारदर्शिता से जाँच करवाने की की मांग


ग्रा प ऐ जिला संयोजक के विरुद्ध लिखे मुकदमे की हो निष्पक्ष जांच 

मड़ावरा(ललितपुर)-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई मड़ावरा के पत्रकारों ने शनिवार को एक ज्ञापन थाना दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र को सौंपा ज्ञापन में तालवेहट में ग्रा प ऐ जिला संयोजक विजय किशोर सोनी व् पत्रकार जीतू संज्ञा के बीच जारी मुकदमे बाजी में टीम गठित कर निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की गयी
    ज्ञात हो कि विगत दिनों नगर पंचायत तालवेहट की अध्यक्षा मुक्ता सोनी के पति ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संयोजक विजय किशोर सोनी के ऊपर मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए तालवेहट के ही साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक जीतू संज्ञा द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था वहीं नगर पंचायत तालवेहट के ही पार्षद दीपू रजक द्वारा जीतू संज्ञा पर बीच रास्ते में रोककर गाली गलौच मारपीट करने के साथ ही जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था उक्त विषय में विजय किशोर सोनी ने अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि पार्षद व् जीतू संज्ञा के बीच हुए झगड़े की जानकारी मिलने पर वह बीच बचाव कर झगडे को निपटाने पहुंचे थे लेकिन जीतू संज्ञा द्वारा रंजिशन मुकदमे में उल्टे उन्हें ही आरोपी बना दिया गया मामला बर्चस्व की जंग होने के चलते पेंचीदा होता जा रहा है वहीं तालवेहट के स्थानीय पत्रकारों के बताए अनुसार जीतू संज्ञा द्वारा नगर पंचायत अध्यक्षा व् उनके पति ग्रा प ऐ जिला संयोजक विजय किशोर सोनी को मोबाइल के माध्यम से ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग के साथ ही लखनऊ में फ्लैट दिलाने की मांग की गयी साथ ही मांग पूरी न करने पर परिवार को बदनाम किये जाने की धमकी दिए जाने की बात भी सामने आ रही है जिसको देखते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद ललितपुर के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रकाश कौंते के निर्देशानुसार शनिवार को ग्रा प ऐ तहसील इकाई मड़ावरा के पत्रकार साथियों ने थाना दिवस मड़ावरा में पहुंचे अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र को तालवेहट प्रकरण से सम्बंधित एक ज्ञापन प्रेषित कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गयी प्रेषित ज्ञापन में पत्रकारों ने टीम गठित कर निष्पक्ष पारदर्शिता अपनाते हुए जाँच प्रक्रिया अपनाने की बात की गयी निष्पक्ष जांच न होने की स्तिथि में संगठन के आंदोलन हेतु बाध्य होने की बात की गयी इस दौरान ग्रा प ऐ मड़ावरा इकाई से तहसील प्रभारी प्रियंक सर्राफ,शिवकुमार त्रिपाठी,श्यामस्वरूप उर्फ़ दीपक दुबे,विजय सिंह सेंगर,प्रकाश सिंह लोधी,अजीज मुहम्मद,इंद्रपाल सिंह,संदीप मिश्रा,राकेश वैध,राकेश टोंटे,जितेंद्र पाल,सतीश नायक,सुनील मिश्रा,मजबूत सिंह, प्रदीप सिंह,पवन सिंह,कुलभूषण वर्मा,अमित श्रीवास्तव,प्रकाश सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments