अतिक्रमणधारियों पर एसडीएम का चल रहा बुलडोजर एसडीएम की लगातार कार्यवाही से अतिक्रमण धारियों में भारी हड़कंप
पलेरा// पलेरा के छात्रावास मोहल्ले में अतिक्रमण धारियों पर गिरी गाज प्रशासन ने चलाया चाबुक यहां पर मकान तोड़ने के पहले तहसीलदार के द्वारा दिए गए थे नोटिस लेकिन अतिक्रमण धारी ने नहीं नहीं सुनी प्रशासन की बात अब जिला प्रशासन का चला चाबुक और 20 मकान ध्वस्त करने के लिए मौके पर पहुंचा प्रशासन मौके पर जतारा एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदोरिया एवं एसडीएम सौरभ सोनवाणे और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद …
No comments