Header Ads Widget

पलेरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।


अवैध शराब ले जाते  एक युवक पकड़ा और एक फरार ।
7 पेटी अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल जप्त ।        
पलेरा (मनीष यादब)। टीकमगढ़ एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर ग्राम ददगाँय के पास राजेश प्रजापति एवं कल्लू उर्फ हरि सिंह सिसोदिया एक मोटरसाइकिल से शराब की कुछ पेटियां रखे बन्ने की तरफ जा रहे थे तभी पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए जिसमें सिर्फ एक व्यक्ति को ही पुलिस पकड़ पाई जिसका नाम पूछने पर राजेश प्रजापति उम्र 28 साल निवासी ददगाय का बताया दूसरा व्यक्ति कल्लू उर्फ हरि सिंह सिसोदिया जो फरार हो गया रोड पर पड़ी पेटियों की गिनती की गई तो 7 पेटी पाई गई जिसकी कुल कीमत ₹27500 बताई गई साथ ही एक मोटरसाइकिल जप्त की गई जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 441/20 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया एवं फरार आरोपी कल्लू उर्फ हरि सिंह सिसोदिया निवासी ददगाँय की तलाश जारी है..

Post a Comment

0 Comments