मानव सेवा समिति (म.स.स) के द्वारा जिला राजेन्द्र अस्पताल टीकमगढ़(म.प्र) में दिव्यांग,निर्धन,अस्वस्थ व असहाय मरीज़ों को गर्म वस्त्र (कंबल)प्रदान कर मानवोपकार किया
आज 10-11-2020 दिन मंगलवार को मानव सेवा समिति (म.स.स) के द्वारा जिला राजेन्द्र अस्पताल टीकमगढ़(म.प्र) में दिव्यांग,निर्धन,अस्वस्थ व असहाय मरीज़ों को गर्म वस्त्र (कंबल)प्रदान कर मानवोपकार किया (म.स.स) के अध्यक्ष मणिभाई जैन ठगन(पायल ड्रेसेस),
महामंत्री आशीष जी जैन सिंघई(उज्जैन)
उपमंत्री सागर जी जैन(लखनऊ)
इस कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष व सफल संयोजक श्री मान मयंक जैन जी ठगन शास्त्री(हनी) के द्वारा ये उपदेश दिया गया कि जब बुरे लोग अपनी बुराई नही छोड़ते तो अच्छे लोग अपनी अच्छाई कैसे छोड़ सकते है
परोपकार से बड़ा कोई धर्म नही होता उन्होंने प्रेरणा देते हए कहा हम सब को कोरोना काल की विषम परिस्थितियोँ में भी हमे सदैव भलाई का कार्य अनवरत रूप से करते रहना चाहिये व (म.स.स) इस धर्म को विगत वर्षों से करता आया है और आगे भी करता रहेगा इस दौरान श्री कल्पना जैन जी ठगन, भा.ज.पा के नगर मंडल अध्यक्ष रोहित जी वैसाखिया, अरुण-संजीव जी जैन ठगन,
(म.स.स) की युवा महिला मंडल श्री मति ऋचा-शिखा जी जैन, कृति-सोनली-सृष्टी जी जैन ठगन,
उज्जवल जैन जी ठगन
शशांक-सूर्यांश जैन जी ठगन (मंगलार्थी)
उत्कर्ष जैन जी ठगन
अनुज जी सिन्हा(शिक्षक),व (म.स.स) के प्रमुख प्रेरणास्रोत श्री मान सनत जी जैन ठगन(दाऊ) ने कार्यक्रम को अनुमोदना प्रदान की
कोई टिप्पणी नहीं